
जिलाधिकारी ने सीएमओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण कर जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्रों के पंजीकरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अब पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जा रही है, जिससे प्रमाणपत्र समयबद्ध तरीके से जारी किए जा सकें।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि,
“बर्थ और डेथ रजिस्ट्रेशन में किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए। इससे योजनाओं का लाभ समय से मिल सकेगा।”
जिलाधिकारी ने सीएमओ और जिला पंचायत राज अधिकारी को इस कार्य में सघन निगरानी करने के निर्देश दिए।

टीबी उन्मूलन पर जोर, सीएचओ को प्रशिक्षण
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने टीबी विषयक कार्यशाला में भी प्रतिभाग किया, जिसमें सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स) को सामान्य टीबी रोगियों की दवाओं, प्रचार-प्रसार, प्रबंधन और क्लोज कॉन्टैक्ट व्यक्तियों की जांच आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
जिलाधिकारी ने सीएचओ से यह भी जानकारी ली कि गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण से लेकर डिलीवरी तक, उन्हें मिलने वाली सुविधाएं समय से उपलब्ध कराई जा रही हैं या नहीं।
उन्होंने निर्देश दिया कि
“वीएचएनडी (Village Health and Nutrition Day) सत्रों में सभी सीएचओ अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें और कुपोषित (सैम एवं मैम) बच्चों को चिन्हित कर पोषण सुधार की दिशा में कार्य करें।”
आयुष्मान भारत योजना की धीमी गति पर जताई चिंता
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्ड निर्माण की धीमी प्रगति पर चिंता जताते हुए इसे गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी जानकारी ली कि अब तक कितने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उपचार मिला है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, डीआईओ नरेंद्र सिंह, डीटीओ डॉ. विशाल सिंह यादव, सलिल यादव समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।