अधिकारी शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करें : जिलाधिकारी

Share

जौनपुर – जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कर करेत्तर व राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक बुधवा देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ राजस्व की वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति लक्ष्य के सापेक्ष करने के निर्देश दिए। आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवर्तन की कार्रवाई करते हुये शत-प्रतिशत वूसली सुनिश्चित करायें। बैठक में वाणिज्यकर, खनन, नगर निकाय, परिवहन, आदि की वसूली की बिन्दुवार समीक्षा की गई तथा सभी विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष वसूली पूरा करने के निर्देश दिए गए। खनन अधिकारी को निर्देश दिया कि भट्टा मालिको से आरसी की वसूली की जाए और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिया कि साप्ताहिक समीक्षा करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करें।
मंडी शाहगंज एवं मुंगराबादशाहपुर का वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष क्रमिक लक्ष्य कम प्राप्ति नही था जिसे शत प्रतिशत प्राप्त करने के निर्देश दिये गए। मछलीपालन के लिए तालाब आवंटन में सभी नियमों का पालन करे और पारदर्शी तरीके से आवंटन किया जाए, शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। हैसियत के पुराने प्रकरण शीघ्र निस्तारण करें और नए आवेदन में 15 दिन के भीतर आख्या लगाये।
स्वामित्व, पैमाइश, अवैध भूमि अतिक्रमण को खाली कराना , आवासीय एवं कृषि आवंटन आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निशा निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जिन मदो में प्रगति नहीं हो रही है उनकी समीक्षा करे, पुराने मुकदमों को निस्तारित कराएं, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लंबित किस्त वितरण सुनिश्चित कराएं। राजस्व संबंधित सभी मुकदमों का त्वरित निस्तारण कराएं।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, समस्त उपजिलाधिकारीगण सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Posts

कब्रिस्तान के पास शिवलिंग टूटा हुआ होने की बात निकली झूठी

Share

Shareजौनपुर: थाना कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला टोला मोहल्ले के कब्रिस्तान के करीब क्षतिग्रस्त शिवलिंग मिलने की तस्वीर वायरल कर भ्रामक खबर फैलाई गई है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर…

जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक:

Share

Shareराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जौनपुर: बैठक में समस्त विभागीय महत्वपूर्ण बिन्दुओं यथा-प्रचलित राशनकार्डो की स्थिति, पात्रता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *