जौनपुर: अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा, इकाई ,जौनपुर के तत्वाधान में कैंप कार्यालय धर्मापुर जिला अध्यक्ष लालजी यादव की अध्यक्षता में परम श्रद्धेय माननीय मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन बड़े ही सादगी के साथ मनाया गया जिला अध्यक्ष लालजी यादव ने बताया कि पिछड़ों गरीबों नौजवानों किसानो के मसीहा नेता माननीय मुलायम सिंह यादव जी रहे नेताजी का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा के सैफई गांव में एक किसान परिवार में हुआ माननीय नेताजी छात्र जीवन से लेकर राजनीतिक सफर बड़ा ही संघर्षशील रहा माननीय नेता जी को पहलवानी का बड़ा ही शौक था राजनीति में बड़ा उतार-चढ़ाव के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी की स्थापना की तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं देश के रक्षा मंत्री भी रहे अपने मुख्यमंत्री काल में बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए चुंगी प्रथा को बंद करवाया जिसे किसानों का लाभ मिला।उन्होंने अपने रक्षा मंत्री के कार्यकाल में सेना के लिए भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए पहले जब सेना का कोई जवान शहीद होता था उसकी पार्थिक शरीर सेना के जवान ही अंतिम संस्कार वहीं कर देते थे। केवल उनकी टोपी शहीद जवानों के घर भेज दिया जाता था। नेताजी अपने कार्यकाल के दौरान शहीद जवानों का पार्थिक शरीर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार उनके गृह जनपद में करवाने का निर्णय लिया गया उपस्थित लोगों ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष माया शंकर यादव, जिला कोषाध्यक्ष शिव सहाय यादव, जिला ऑडिटर जनार्दन यादव, धर्मापुर ब्लॉक अध्यक्ष तेज बहादुर यादव, संजय यादव, मुमताज, महेंद्र कुमार यादव, जिला सचिव महेंद्र प्रताप यादव, उषा, अनीता, रेनू यादव, अंकिता यादव, नीलम, आशा, सरिता, सपना, रूपाली, अंकिता आदि मौजूद रहे। आए हुए अतिथियों का स्वागत नितिन एवं गौरव यादव ने किया।
कब्रिस्तान के पास शिवलिंग टूटा हुआ होने की बात निकली झूठी
Shareजौनपुर: थाना कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला टोला मोहल्ले के कब्रिस्तान के करीब क्षतिग्रस्त शिवलिंग मिलने की तस्वीर वायरल कर भ्रामक खबर फैलाई गई है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर…