जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक

Share

दिनांक 30-11-24 को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

जौनपुर: सीडा में ऑनलाइन सेवाओं के संबंध में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के द्वारा समिति को अवगत कराया गया। सीडा में ट्रांस्फार्मर क्षमतावृद्धि के सम्बन्ध में अधिषासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड मछलीशहर, जौनपुर द्वारा अवगत कराया गया कि क्षमतावृद्धि हेतु शासन से बजट प्राप्त हो गया है शीघ्र ही कार्यदायी संस्था का चयन करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विद्युत से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के लिए मंगलवार को अलग से बैठक आहूत करने के निर्देश दिए गये।

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि सीडा में साफ-सफाई के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था का चयन किया जा रहा है, निर्देश दिया गया कि पुरानी सफाई की कार्यदायी संस्था का भुगतान नियमानुसार कर दिया जाए, जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी निवेशको को आश्वस्त करते हुए सभी सम्बन्धित विभागाध्यक्षो को प्राथमिकता के आधार पर निवेशको की समस्याओ का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये है। निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित पत्रावलियो पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उद्यमी मित्र को लम्बित पत्रांवलियों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए सभी निवेशको की समस्याओं को समयावधि के अन्तर्गत निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में अब तक हुए कुल एम0ओ0यू0 को तथा जी0वी0सी0 में प्रतिभाग करने वाले निवेशको को किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अन्तर्गत सूक्ष्म उद्योगो के स्थापना हेतु जिलास्तरीय समिति की बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा योजना का विस्तार से समिति को अवगत कराया गया वर्तमान वित्तीय वर्ष में जनपद को आवंटित 1000 लक्ष्य के क्रम में उत्तर प्रदेश व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन, आई0टी0आई0, राजकीय पॉलिटेक्निक/निजी औद्योगिक संस्थानो, एन0आर0एल0एम0, एन0यू0एल0एम0, आर0से0टी0, उद्यमिता विकास आदि के माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिलास्तरीय समिति को समन्वय स्थापित करते हुए लक्ष्य की शतप्रतिशत पूर्ति हेतु निर्देश दिये गये।

प्लेजपार्क के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी उद्यमियो को अधिक से अधिक सहभागिता हेतु निर्देश दिये गये। जनपद में प्लेज पार्क स्थापना हेतु प्रयासों को गहनतम करने के निर्देश दिए गए। शासन के मंशानुरूप प्लेजपार्क की स्थापना से न केवल उद्यमियों को भूखंड मिलेंगे अपितु रोजगार सृजन के साथ ये पार्क जनपद के ग्रोथ इंजन भी साबित होंगे।

सहायक श्रमायुक्त को निर्देशित किया गया कि कैंप लगाकर श्रमिक पंजीयन की संख्या बढ़ाई जाए इसमें प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी और प्रगति ले जाने के लिए निर्देश दिए। श्रमिक की मृत्यु की दशा में मिलने वाले भुगतान के संबंध में जागरूकता ले जाने हेतु प्रचार प्रसार किया जाने के लिए निर्देश दिए। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, उपायुक्त उद्योग, सहायक श्रमायुक्त, संबंधित अधिकारीगण तथा उद्यमी संगठनो के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    कब्रिस्तान के पास शिवलिंग टूटा हुआ होने की बात निकली झूठी

    Share

    Shareजौनपुर: थाना कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला टोला मोहल्ले के कब्रिस्तान के करीब क्षतिग्रस्त शिवलिंग मिलने की तस्वीर वायरल कर भ्रामक खबर फैलाई गई है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर…

    जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक:

    Share

    Shareराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जौनपुर: बैठक में समस्त विभागीय महत्वपूर्ण बिन्दुओं यथा-प्रचलित राशनकार्डो की स्थिति, पात्रता…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *