
जौनपुर : जनपद जौनपुर के शाही किले में आयोजित कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जौनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने जा रहे हैं। शहर के अंदर की सभी सड़कों, ड्रेनेज, बिजली के झूलते तारों की समस्या का एक झटके में समाधान होगा। सीएम ने गोमती तट पर बने घाटों व सड़कों की तारीफ की। बोले कि जौनपुर अब विकास में पीछे नहीं रहने वाला है। जाफराबाद- जौनपुर में फ्लाईओवर, जौनपुर से जफराबाद सुल्तानपुर लखनऊ रेल सेक्शन के जौनपुर सिटी के उत्तर में समपार फाटक पर फ्लाईओवर, जौनपुर-अकबरपुर मार्ग को नेशनल हाईवे के फोरलेन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसके लिए 216 करोड़ रुपये और दोनों उपरिगामी सेतु के लिए 169 करोड़ व 92 करोड़ रुपये की स्वीकृति पहले दी जा चुकी है। जौनपुर-मीरजापुर मार्ग (विंध्यवासिनी धाम) से जोड़ने का कार्य भी सरकार ले रही है। मुगरा-बादशाहपुर में बाईपास निर्माण को भी सरकार तेजी से बढ़ा रही है। सरकार ने जौनपुर में 17 पुल स्वीकृत किए हैं। सरकार जौनपुर की कनेक्टिविटी को बेहतर कर रही है। सेतु भी दो स्थानों को जोड़ रहा है तो सामूहिक विवाह की योजना दो परिवारों को अटूट संबंध में जोड़ने का कार्य कर रही है।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने जौनपुर के नागरिकों के प्रति आभार प्रकट किया। बोले-हर बड़े आयोजन में सबकी सामूहिक जिम्मेदारी होती है। मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज महाकुम्भ में जब भीड़ बढ़ रही थी तो जौनपुर जनपद में 40 हजार बसों समेत सबके भोजन की व्यवस्था की गई। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन, बेसिक शिक्षा परिषद के रसोइए, नगर निकाय धन्यवाद के पात्र हैं, जिन्होंने अतिथि सत्कार का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया और महाकुम्भ की सफलता में संबल बने। उन्होंने कहा कि 100 देशों के श्रद्धालु महाकुम्भ में शामिल हुए और यह मानवता के समागम का सबसे बड़ा समारोह बन गया। इस पर्व ने प्रयागराज व प्रदेश को ’एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के भाव से जोड़ने का कार्य किया। आस्था का सम्मान हुआ तो आजीविका बढ़ती हुई दिखी। यूपी की अर्थव्यवस्था को नई गति मिली।

मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि जौनपुर में बाबू उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज, टीडी कॉलेज, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय है। जौनपुर ने जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य, वैज्ञानिक प्रो. लाल जी सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ. कीर्ति सिंह, यादवेंद्र दत्त द्विवेदी, वासुदेव चतुर्वेदी, मोहम्मद जौनपुरी और रवि किशन दिया है। उन्हें गोरखपुर से दूसरी बार सांसद बना दिया गया। कला का सम्मान होना चाहिए। कला समाज को रचनात्मक गति और आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। जौनपुर महोत्सव में एक हजार से अधिक कलाकारों को मंच मिला। स्थानीय कलाकारों ने अपनी विधा के माध्यम से लोककला को आगे बढ़ाया।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नए वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हर बेटी की शादी पर एक लाख रुपये खर्च करेंगे। मेधावी बेटियों को स्कूटी भी देंगे। जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पहली अप्रैल से कार्यक्रम बढ़ेगा तो गरीबों-वंचितों को उन सभी योजनाओं से आच्छादित करेंगे, जिसका लाभ उन्हें नहीं मिल पाया है।
