
जौनपुर। गाजीपुर और आजमगढ़ से आने वाली अवैध ट्रकों ने दर्जनों गांवो के लोगों का सुख- चैन छीन लिया है। पिछले 6 महीने से गाजीपुर और आजमगढ़ से वाराणसी की ओर जाने वाली ट्रके और ट्रेलर के ड्राइवरों ने टोल टैक्स की चोरी करने के लिए शॉर्टकट रास्ता निकाल लिया है। यह लोग सेवई नाला से होकर कीरतापुर, करमही, उद्यो चौकिया, गोसाईपुर, पांडे पट्टी, इमलो और कलंदरपुर होते हुए जफराबाद पक्के पुल से कभी दाहिने कभी बाएं कबूलपुर होते हुए वाराणसी निकल जाती हैं। विशाल ट्रैकों की आवाजाही से इन गांव के लोग परेशान हैं। यह सिंगल लेन वाली सड़क है कई महीने हो गए पीडब्ल्यूडी वालों ने सड़क की पटरी भी नहीं बनवाया।

जब ट्रके सेवई नाला बाजार से चलकर जैसे ही करमही, उद्यो चौकिया, गोसाईपुर, पांडे पट्टी आदि गांव की छोटी बाजारों में पहुंचाती हैं तो जफराबाद घाट तक जाम लग जाता है। अगर बगल के मकानो से भी लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है कभी-कभी दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय ने बताया कि यह मनमानी तो भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार जब से आई है तभी से जनता झेल रही है। वह समझ ही नहीं पा रही है कि हम क्या करें। सार्वजनिक निर्माण विभाग के निर्माण खंड 2 की मनमानी इस तरह से कायम है। बहुत समय हो गया गोसाईपुर चौराहे से जफराबाद पुल तक बगैर पटरी के ही सड़क बनाकर छोड़ दी गई है ये इंजीनियर इतने मगरूर हैं कि सड़क को देखने भी नहीं जाते।

