
जौनपुर- तीसरी आंख के कई बार लिखने पर नगर से 7 किलोमीटर दूर स्थित ऐतिहासिक कस्बा जाफराबाद
और उससे जुड़ी सड़कों की स्थिति पर लोक निर्माण विभाग को तरस आया। जाफराबाद से गोसाईपुर (मेटी चौराहा) तक सड़क की मरम्मत का काम शुरू हुआ। लगभग कस्बे से जफराबाद गोमती पुल के 100 मीटर आगे तक तारकोल का लेपन किया गया और एक किलोमीटर बीच में छोड़कर सीसी रोड की सामग्री गिराई गई है दोनों पटरी छोड़कर 9 फीट मध्य से सीसी सड़क बनाई जा रही है पर पटरी एक फिट की गहराई में खाली पड़ी है न तो उस पर चार पहिया वाहन ही जा सकता है न दो पहिया ही आराम से चल सकती है काम भी कछुआ चाल से चल रहा है केवल लोक निर्माण विभाग खंड दो के जे ई शशिकांत यादव कभी कभार कार्य की प्रगति देखने के लिए आते हैं आज तक खंड दो के अधिशासी अभियंता ई० राजेश राव साइट पर नहीं देखे गए। इसलिए क्षेत्रवासी जनों की परेशानी उच्च अधिकारियों तक नहीं पहुंच पा रही है। क्षेत्रीय लोग सड़क निर्माण से प्रसन्न तो हैं किंतु जब तक दोनों और की पटरियां सीसी रोड के समानांतर नहीं बनती तब तक सड़क निर्माण का कोई अर्थ नहीं है क्षेत्रीय विधायक और एमपी तो क्षेत्रीय लोगों के प्रति प्रेम तभी प्रदर्शित करते हैं जब निर्वाचन का समय आता है । इसलिए क्षेत्र की खोज खबर लेने वाला न तो प्रशासन है न तो क्षेत्र के चुने हुए प्रतिनिधि ही है।
श्याम नारायण पांडे
मुख्य संपादक