
जौनपुर: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के आकस्मिक देहावसान पर समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों ने अत्यंत दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है तीसरी दुनिया नामक न्यूज़ पोर्टल के कार्यालय में आयोजित एक शोक गोष्ठी में अध्यक्षता करते हुए पोर्टल के संपादक श्याम नारायण पांडे ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह को एक उच्च स्तरीय अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, विधिवेत्ता मृदुभाषी व्यक्ति एवं बहुमुखी प्रतिभा का धनी कहा जाता है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार पंडित अनिल कुमार पांडे ने कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह बहुत ही सरल, शालीन और बौद्धिक प्रतिभा के धनी थे। डॉक्टर बृजेश यदुवंशी ने उन्हें सौम्य और सज्जनता की प्रतिमूर्ति बताया। विजय कुमार मिश्रा ने उन्हें एक अच्छा अर्थशास्त्री और प्रोफेसर राघवेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें अर्थशास्त्र का महा पंडित कहा। अभिषेक पांडे ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बतलाया। हीरालाल तिवारी ने उनको एक श्रेष्ठ व्यक्ति एवं महान राजनीतिक बतलाया उन्होंने कहा कि ऐसा इंसान अब ना भूतों न भविष्यति। पत्रकार रवि कान्त ने स्वर्गवासी प्रधानमंत्री को नई अर्थव्यवस्था देने वाला नेता कहा। गोष्ठी का संचालन श्याम नारायण पांडे ने किया।