“विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग” के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम
जौनपुर। युवा दिवस के अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में प्रो. वंदना सिंह के नेतृत्व में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (VBYLD) 2026” कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण का आयोजन सोमवार को आर्यभट्ट सभागार रज्जू भइया संस्थान में किया गया। इस कार्यक्रम में प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का उद्देश्य युवाओं को विकसित भारत की संकल्पना से जोड़ना तथा राष्ट्र निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। प्रो. अजय द्विवेदी ने कहा कि युवा शक्ति ही किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी होती है और आज का यह संवाद हमारे विद्यार्थियों को भविष्य के नेतृत्व के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रो. मिथिलेश सिंह, डॉ प्रमोद कुमार एवं डॉ अवधेश कुमार मौर्य ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम का समन्वय डॉ शशिकांत यादव ने किया।
इस अवसर स्वयंसेवक सुमित सिंह ने स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर कविता पाठ किया एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने उपस्थित होकर माननीय प्रधानमंत्री जी का संबोधन को आत्मसात किया।













Leave a Reply