जौनपुर। चाइनीज़ मांझे के प्रयोग पर रोक लगाने एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर की पुलिस टीम ने 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर गोल्डी गुप्ता के निर्देशन एवं निकट पर्यवेक्षण में की गई। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्तों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार कर संबंधित माननीय न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सुनील कन्नौजिया, मंगेश कन्नौजिया, नदीम, रवि प्रकाश गुप्ता, शमीम हैदर, मोहम्मद शैफ, अयान, फैजी, सैफ, शादाब, मोहम्मद अमान, मोहम्मद सलमान, बूढ़े सोनकर, जोगेन्द्र सोनकर, मोहम्मद इब्राहिम उर्फ पप्पू अट्टा, राजकुमार सोनी, अभय मौर्या, प्रद्युम्मन मौर्या, मन्नू यादव, दीपक कन्नौजिया, विशाल गुप्ता एवं अनुभव साहू शामिल हैं।
(सभी अभियुक्त थाना कोतवाली क्षेत्र के निवासी हैं।)
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस अभियान को सफल बनाने में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह थाना कोतवाली जौनपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। टीम में उपनिरीक्षक आलोक त्रिपाठी, मंजय यादव, सुनील यादव, संतोष यादव, राहुल रंजन सहित हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल स्तर के कई अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।
पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चाइनीज़ मांझे के प्रयोग से जनहानि की घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है। ऐसे कृत्यों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।












Leave a Reply