
यह विचार तुलसी पीठाधीश्वर एवं जगतगुरु रामभद्राचार्य ने रामनवमी के दिन चित्रकूट में आयोजित राम जन्मोत्सव पर अपरिमित भीड़ के सम्मुख भक्तों के बीच व्यक्त किया। आपने भारतीय हिंदू जन मन से आग्रह किया कि जिस दल को भगवान राम और मां जानकी प्रिय नहीं है उनको आप लोग कदापि वोट ना दें। बाबा रामभद्राचार्य ने इस अवसर पर कहां की जो राजनीतिक दल भगवान राम को काल्पनिक मानते रहे और पिछले सैकड़ो वर्षों से राम जन्मभूमि के विरुद्ध तन, मन और धन से विरोध में लग रहे, वे राजनीतिक दल हिंदुओं से किस मुंह से वोट मांग रहे हैं। जिन लोगों ने हिंदू राम भक्तों पर गोलियां वर्षा कर हजारों की हत्या कर दी उनको तो हिंदू जनमानस के समक्ष वोट मागने के लिए जाना ही नहीं चाहिए। जगतगुरु, पद्मविभूषण, स्वामी रामभद्राचार्य ने चित्रकूट में आयोजित इस उत्सव पर राम जन्मभूमि के ऐतिहासिक परिपेक्ष में प्रकाश डालते हुए कहां की राम जन्मभूमि न्यास के और भारतीय जनमानस के प्रयास एवं सदभाव से यह प्रकरण 9 नवंबर 2019 को हमेशा के लिए समाप्त हो गया और अब तो गत 22 जनवरी 2024 को रामलाला अपने मंदिर में प्रतिष्ठित भी हो गए हैं। उन्होंने भारतीय हिंदू जनों से आग्रह किया की वह जो राम विरोधी हैं जो सनातन धर्म के विरोधी हैं जो भारतीय संस्कृति के विरोधी हैं आप उन्हें किसी भी कीमत पर मतदान न करें क्योंकि यह यह लोग आपके ही बीच के परोक्ष शत्रु हैं आवश्यक नहीं है कि आप इन आस्तीन के सांपों को दूध पिलाये।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी
💐💐💐💐