प्राचार्य – यह स्मार्टफोन आपके लिए उस वक्त तक वरदान रहेगा जब तक आप इसका सदुपयोग करेंगे।

Share

जौनपुर। बाबा गणेश दत्त डिग्री कॉलेज रत्तीपुर, जौनपुर में उत्तर प्रदेश सरकार की स्नातक कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान किए जाने की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत आज दिनांक 1 जुलाई 2024 को आयोजित कार्यक्रम में 95 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरीत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक बाबा श्याम बिहारी त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ. शिवपूजन यादव (दास) डॉ. विजय बहादुर यादव, डॉ. दिग्विजय विश्वकर्मा, डॉ. शुकरुल्लाह, डॉ.लल्लन तिवारी, सुश्री अर्चना यादव, जनपद के वरिष्ठ पत्रकार श्याम नारायण पांडे क्षेत्रीय समिति के सरपंच मयाराम यादव, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन व्यवस्था प्रमुख अवधेश चंद्र त्रिपाठी ने किया।

इस अवसर पर स्मार्टफोन प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. यादव ने कहा कि यह स्मार्टफोन आपके लिए उस वक्त तक वरदान रहेगा जब तक आप इसका सदुपयोग करेंगे। किंतु यदि आपने इसका दुरुपयोग किया तो यह आपके लिएअभिशाप भी बन सकता है इसलिए हमारा निर्देश और हमारी मंशा है कि आप इस विज्ञान प्रधान युग में सरकार की योजना का भरपूर लाभ उठाएं और तरक्की करें।

💐💐💐

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *