डॉ विशेष नारायण मिश्र ‘बैजूबावरा’ उपाधि से अलंकृत

Share

जौनपुर निवासी जाने माने संगीतज्ञ डॉ विशेष नारायण मिश्र को दिल्ली दरबार द्वारा संस्कृतिक क्षेत्र के सर्वोत्तम सम्मान बैजूबावरा सम्मान से नवाजा गया।

इसके पश्चात डॉ मिश्र सनातन वैष्णव संगीत सम्राट, अवध मार्तण्ड, राज संगीतज्ञ, जौनपुर संगीत रत्न, भजन सम्राट, उप शास्त्रीय लोक गायक आदि सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।

डॉ मिश्र ग्वालियर घराने के उद्भट गायक पं रूप नारायण मिश्र (सन्तजी) के वंशधर एवं महान संगीतज्ञ प्रो. राम प्रताप मिश्र के शिष्य हैं। आप वर्तमान समय में पद्म विभूषण जगतगुरु रामभद्राचार्य के अनन्य कृपापात्र एवं जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय श्री चित्रकूट धाम (उत्तर प्रदेश) के संगीत संकाय से सम्बद्ध कंठ विभाग में सेवारत हैं। डॉ मिश्र जी को बैजू बावरा अलंकरण ग्वालियर घराने के उद्वभट संगीतज्ञ पं. लक्षणराव कृष्णराव पंडित जी के कर कमलों से प्राप्त हुआ। समस्त कार्यक्रम श्री राममन्दिर हाल जनकपुरी नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ।

इस समारोह के अवसर पर देश के ख्यतिलब्ध संगीत शास्त्री, गायक एवं भिन्न-भिन्न वाद्य यंत्रों के विशेषज्ञ उपस्थित रहे। डॉ मिश्र को जौनपुर के तमाम संगीत प्रेमियों, शिक्षकों, पत्रकारों और तमाम संगीत संस्थाओं से सम्बद्ध विद्वानों ने कोटिशः बधाई दी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *