आर्या डिजिटल ग्रुप के मालिक दुर्गेश सिंह पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

Share

डॉ० ब्रजेश कुमार यदुवंशी

भोजपुरी फिल्म निर्माताओं, ने खोला दुर्गेश सिंह के खिलाफ मोर्चा, एसपी से मुलाकात कर लगाई न्याय की गुहार

न्यायालय की शरण में पहुंचे भोजपुरी निर्माताओं ने पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी

जौनपुर: भोजपुरी सिनेमा जगत के दर्जनों निर्माताओं, कलाकारों व फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े लोगों ने इंडियन मोशन प्रोडक्शन एसोशिएशन के तत्वावधान में जौनपुर पहुंचकर आर्या डिजिटल ग्रुप के मालिक दुर्गेश सिंह पर धोखाधड़ी कर निर्माताओं को आर्थिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया । न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा से मुलाकात करने के साथ ही न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया है ।

नगर के एक होटल में पत्रकार वार्ता कर भोजपुरी फिल्म निर्देशक सचिन यादव ने कहा कि दुर्गेश सिंह निर्माताओं की फिल्मों को डबल रेट में खरीदने का लालच देकर पहले निर्माताओं को अपने जाल में फंसाता है। फिर एग्रीमेंट करके फिल्म का मैटेरियल, हार्डडिस्क अपने कब्जे में ले लेता है , उसके बाद फिल्मों मे कमी निकालकर फोन उठाना बंद कर देता है । पचीस पचास हजार रुपए देकर फिल्म की फाइल करप्ट होने, फिल्म आउट सिंक है, फिल्म का रेज्यूलेशन कम है जैसा आरोप लगाकर फिल्मों का पैसा हड़पने के साथ ही जौनपुर न्यायालय मे मुकदमा दर्ज करा देता है । और फिर फिल्म का ट्रेलर और फिल्म को अपने चैनल पर लांच कर फिल्म निर्माताओं का पैसा हड़प लेता है । मैं जौनपुर का रहने वाला हूं लेकिन दुर्गेश सिंह जैसे लोगों ने धूर्तता कर भोजपुरी सिने जगत को कलंकित करने के साथ ही जनपद के नाम को भी बदनाम करने का काम किया है ।

फिल्म निर्माता व अभिनेत्री परी सिंघानिया ने कहा कि मेरी फिल्म ‘ माटी रंगी खून से ‘ 28 लाख रुपए में खरीदा लेकिन उसका एक भी रुपया नहीं दिया और मेरे उपर क्रिमिनल केस भी दर्ज करा दिया। धकमी देते हुए कहा कि तुम्हारी फिल्म को दशहरा पर रीलिज करुंगा जो करना हो कर लेना तब से मैं मानसिक अवसाद में हूं।

फिल्म निर्माता निर्देशक मनोज ओझा ने कहा कि हम सभी दुर्गेश जैसे धूर्त व बेईमान के खिलाफ न्याय न मिलने तक जंग जारी रखेंगे। जो निर्माताओं को पैसा दिये बगैर फिल्मों को विभिन्न सोशल साइट व ओटीटी पर रीलिज कर फिल्मों से मोटा पैसा कमाता है और फिल्म निर्माताओं का आर्थिक व मानसिक शोषण करता है । दुर्गेश सिंह पहले भी धोखाधड़ी के आरोप जेल जा चुका है लेकिन अपनी धोखाधड़ी वाली फितरत से बाज नहीं आ रहा है ।

इस अवसर पर फिल्म निर्माता-निर्देशक मनोज ओझा, निर्देशक सचिन यादव, फिल्म अभिनेत्री व निर्माता परी सिंघानिया, फिल्म निर्माता मुकेश गुप्ता, प्रदीप सिंह, संजय मिश्रा, राजेश सिंह, संग्राम सिंह,शिव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में निर्माता निर्देशक व भोजपुरी समाज से जुड़े लोग उपस्थित रहे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *