व्यक्तित्व विकास की प्रथम सीढ़ी है सम्प्रेषण क्षमता – डॉ रसिकेश
जौनपुर : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास विभाग में छात्रों में पेशेवर गुणों के विकास के लिए सॉफ्ट स्किल फ़ॉर फ्यूचर एच. आर. प्रोफेशनल” विषयक एक दिवसीय कार्यशाला 2.0 का आयोजन शुक्रवार को किया गया कार्यशाला में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कार्यशाला में सॉफ्ट स्किल पर प्रकाश डाला।डॉ सिंह ने कहा कि आज के समय मे कारपोरेट की आवश्यकता है सॉफ्ट स्किल जिससे आपके सम्प्रेषण क्षमता , टीम बिल्डिंग , टाइम मैनेजमेंट , स्ट्रेस मैनेजमेंट , नेगोशिएशन, मेंटरिंग , तकनीक आदि पर विस्तार से बताया।डॉ सिंह ने छात्रों को सॉफ्ट स्किल का अभ्यास कराया।
विभागाध्यक्ष डॉ रसिकेश ने कहा कि व्यक्तित्व विकास में अच्छे सम्प्रेषण से हम सफलता की प्रथम सीढ़ी पर कदम रखते हैं। छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए एच आर डी विभाग सदैव प्रयत्नशील है। कार्यक्रम में एच आर डी विभाग का की छात्रा कामायनी द्वारा बनाये गये लोगो का लोकार्पण किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. रसिकेश ने डॉ. चंद्रशेखर सिंह का स्वागत किया।छात्र देवांश त्रिपाठी ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज ,वाराणसी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. चंद्रशेखर सिंह के कृतित्व पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रवीण मिश्रा द्वारा किया गया। संचालन अलीन फातमा और प्रखर जौहरी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ अनुपम कुमार , डॉ अभिनव श्रीवास्तव , डॉ श्रुति श्रीवास्तव , उपासना जायसवाल , प्रियांशू , धीरज शर्मा , विमल चंद, करुणाकर , महिमा जायसवाल , साक्षी मिश्रा ,गौरव सिंह , हिना सोनी , पद्मजा आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।