बिजली विभाग में संविदा कर्मी की मनमानी से उपभोक्ता परेशान

Share

जौनपुर: जिले के गोविंद विहार कॉलोनी, हरिबंधनपुर, फ्लाई ओवर के पूर्व चांदपुर के लोग बिजली विभाग में कार्यरत एक संविदा कर्मी से परेशान है। वह कर्मचारी गलत मीटर रीडिंग करके एक बार जब बिल पहुंचा देता है तो उपभोक्ता उसके यहां उसके संशोधन के लिए कई बार जाते हैं तब भी बिल में संशोधन नहीं करता और कहता है कि आप ऊपर जाइए। गोविंद विहार कॉलोनी में दो जगह बिजली का तार टूट कर लटक रहा है बहुत खतरा बना हुआ है इसकी सूचना अधिशासी अभियंता विद्युत तक की गई है किंतु सभी लोग कान में तेल डाले बैठे हैं।

कॉलोनी के संभ्रांत नागरिक सर्व श्री चित्रसेन सिंह, धीरज पाठक, कमलापति मिश्रा, शैलेंद्र सरोज, डॉ अरुण कुमार, शेर बहादुर सिंह, सुनील कुमार चौरसिया, नारायण यादव, प्रकाश शर्मा, शिव शंकर, दिनेश चतुर्वेदी आदि ने शासन से मांग की है कि संविदा कर्मी की सेवा तत्काल बर्खास्त कर दी जाए और बिजली बिल में नियमित और ईमानदारी से संशोधन करके भविष्य में गलत बिल भेजने की परंपरा को समाप्त किया जाए। यह जैसा नहीं हुआ तो अमन पसंद नागरिक कड़ा कदम उठाने के लिए विवश होंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *