विश्वविद्यालय में मनाई गई महात्मा गांधी की जयंती

Share

विश्वविद्यालय स्थापना दिवस पर कुलपति ने दी बधाई

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह समेत शिक्षकों तथा अधिकारियों ने गांधी वाटिका में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही कुलपति ने विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दी।

गौरतलब है कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्थापना 2 अक्टूबर 1987 को हुई थी।

स्थापना दिवस एवं गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो.वंदना सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के पथ पर चलकर हमें आजादी दिलाई थी। इस अवसर पर उन्होंने कवि प्रदीप की रचना दे दी हमे आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल,साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल को भी सुनाया। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि विनम्रता,सादगी,ईमानदारी और सरलता के वह पर्याय थे। जय जवान-जय किसान का नारा हमे हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़े इसके लिए सभी को एकजुट होकर निष्ठा के साथ कार्य करना होगा।विश्वविद्यालय के गैर शैक्षणिक कर्मी जगदंबा प्रसाद मिश्र,सुनील सिंह एवं साथियों ने रामधुन की प्रस्तुति की।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो.संदीप सिंह,प्रो.विक्रमदेव,प्रो. देवराज सिंह, प्रो. राजकुमार, प्रो.प्रमोद कुमार यादव,प्रो.राजेश शर्मा,प्रो.रजनीश भास्कर,प्रो.गिरिधर मिश्र,डॉ मनीष गुप्त, डॉ. रसिकेस,डॉ. मनीष प्रताप सिंह,डॉ. नृपेन्द्र सिंह,डॉ. परमेंद्र विक्रम सिंह,उप कुलसचिव अमृतलाल,अजीत प्रताप सिंह,दीपक कुमार सिंह, श्रीमती बबीता सिंह, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य,डॉ. पीके कौशिक,हेमंत कुमार श्रीवास्तव,डॉ. इंद्रेश,राजेन्द्र सिंह समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    कब्रिस्तान के पास शिवलिंग टूटा हुआ होने की बात निकली झूठी

    Share

    Shareजौनपुर: थाना कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला टोला मोहल्ले के कब्रिस्तान के करीब क्षतिग्रस्त शिवलिंग मिलने की तस्वीर वायरल कर भ्रामक खबर फैलाई गई है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर…

    जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक:

    Share

    Shareराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जौनपुर: बैठक में समस्त विभागीय महत्वपूर्ण बिन्दुओं यथा-प्रचलित राशनकार्डो की स्थिति, पात्रता…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *