
जौनपुर : आदर्श हनुमत संस्कृत महाविद्यालय उदयचंदपुर केराकत जौनपुर पूर्व प्रबंधक कमलेश दुबे ने बताया कि संस्कृत विद्यालयों और महाविद्यालयों को अति आधुनिक बनाने के लिए हमारी लोकप्रिय सरकार प्रयास कर रही है यह बड़ा ही सराहनी कदम है किंतु इसके लिए बजट की तथा प्रशिक्षित अध्यापकों की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं हो सकी है। संस्कृत विद्यालय में अब तक प्रति छात्र कंप्यूटर की व्यवस्था और कंप्यूटर का प्रशिक्षण देने वाले प्राध्यापकों की नियुक्ति अनिवार्य रूप से हो जानी चाहिए थी। पूर्व प्रबंधक श्री दुबे जी ने बताया कि अगर हमारी सरकार इस प्रकार की व्यवस्था करें तो संस्कृत विद्यालयों में छात्रों की संख्या तो बढ़ेगी ही छात्रों की रुझान प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए भी बढ़ेगी। संस्कृत विद्यालय जिस प्रकार साहित्य व्याकरण भाषा विज्ञान दर्शन वेद पुराण शास्त्र आदि सभी विषयों में सर्व संपन्न हैं वैसे ही वह आधुनिक वैज्ञानिक उपकरणों से लैस होकर एक उन्नत शिक्षा संस्थान का रूप ले लेंगे। इस कार्य के लिए संस्कृत उत्थान के पक्षपाती सभी लोगों को एक मत होकर प्रशासन और शासन स्तर के ऊपर जोर डालकर प्रयास तेज कर देना चाहिए।