पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 8 एनएसएस स्वयंसेवकों का दल हुआ रवाना
जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में विभिन्न महाविद्यालयों से चयनित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड हेतु 08 स्वयंसेवक -स्वयंसेविकाओं का दल विश्वविद्यालय से रवाना हुआ।
कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने विश्वविद्यालय के सरस्वती सदन में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कुलपति ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर निश्चित तौर पर समाज और राष्ट्र के प्रति विद्यार्थियों का जो दृष्टिकोण बनेगा वह जीवन पर्यंत रहेगा। हमारे मन में सेवा भाव ही हमें सकारात्मक तरीके से जीने की प्रेरणा देता है। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई दी।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव ने बताया कि यह सभी स्वयंसेवक 10 से 19 नवंबर 2024 तक बी .आई.टी.पटना में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करेंगे ,इसके बाद इनका चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए होगा। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशिकांत यादव ,शिया कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश मौर्य, डॉ. तेज प्रताप सिंह, कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय मंत्री, डॉ नीरज कुमार सिंह, डॉ. सुनील कुमार , डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर इस अवसर पर उपस्थित रहे।