
जौनपुर: युवा कार्य एवम् खेल मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के कांटिजेंट लीडर तथा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्कालीन नोडल अधिकारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार यदुवंशी 24 जनवरी 2011 को प्रधानमंत्री भवन में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के मेहमान रहे। उनके व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए डॉक्टर यदुवंशी भावुक हो गए।
उन्होंने बताया कि वह बहुत ही सज्जन व्यक्ति थे। उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए यदुवंशी ने कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह अत्यंत सौम्य एवं शालीन व्यक्तित्व के धनी थे। आपने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने इस अवसर पर समस्त कैडेटो और नौजवानों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज राष्ट्रीय एकीकरण के लिए आप लोगों को काम करने की अत्यंत आवश्यकता है। आज के भारत को आप जैसे कर्मठ और उत्साही नौजवानों की जरूरत है। हमारी शुभकामनाएं है कि आप सभी आगे बढ़े और अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह करें। इस अवसर पर संपूर्ण भारत से आए राष्ट्रीय सेवा योजना के 120 कैडेट मौजूद थे। समारोह में डॉक्टर मनमोहन साहब की धर्मपत्नी तथा युवा कार्य खेल मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय की वरिष्ठ अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।