
बाबा गणेश दत्त डिग्री कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के पांचवें दिन छात्रों ने क्षेत्र के करमही, पौना, कादीपुर और रत्तीपुर आदि गांव में सफाई अभियान चलाया। ग्रामीण क्षेत्र के लोग गांव की और मंदिरों की सफाई से काफी प्रसन्न थे। विद्यालय से सुदूर स्थित बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालय, उद्धो चौकियां पर लगाए गए शिविर में छात्र लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के अंतर्गत फगुआ और होली गीतों का भी गायन किया।

छात्राएं रात्रि विश्राम विद्यालय में और छात्र शिविर में करते हैं। एसएसएस के महत्व पर व्याख्यान देते हुए प्राचार्य डॉ शिव पूजन यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे नेताओं द्वारा छात्रों को समाज से जोड़ने के उद्देश्य से चलाया गया है। इसमें क्षेत्र में शिक्षा का प्रचार प्रसार किया जाने और आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां ग्रामीण जनों को दिए जाने के लिए प्रेरित किया जाता है।

इस कार्यक्रम में प्रचार के अलावा डॉ लल्लन तिवारी, डॉ शुकरूल्लाह, डॉ विजय बहादुर यादव, डॉ विजय विश्वकर्मा, अर्चना यादव आदि ने अपना विचार व्यक्त किया।
व्यवस्था प्रमुख पंडित अवधेश चंद्र त्रिपाठी ने भी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने की भी प्रेरणा देता है अंत में महाविद्यालय में पधारे राज ज्योति आचार्य पंडित जनार्दन प्रसाद मिश्र ने भी सभी छात्राओं और उपस्थित जनों को आशीष दिया।