
जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने सूटकेस में मिली अज्ञात महिला की हत्या कर फेंकी गई लाश का 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है। हत्याकांड को अंजाम देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार प्रेमी ने 25 फरवरी को महिला को मार कर सूटकेस में भर कर जेसीज के पास कूड़ेखाने में फेका था। कोतवाल मिथिलेश कुमार ने बताया कि 2019 से महिला से पकड़े गए अभियुक्त से सम्बंध थे। पकड़े गए आरोपी का नाम विशाल साहनी पुत्र नारायण साहनी निवासी मूड़ादेव पोस्ट टिकरी थाना रोहनिया जिला वाराणसी है।
नगर कोतवाली क्षेत्र का वाराणसी निवासी महिला नगर के एक शापिंग माल में दो सालो से काम कर रही महिला के शव को सूटकेश में भरकर फेंकने की घटना का कोतवाली पुलिस द्वारा घटना का किया सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 28.02.2025 को कमला हास्पिटल के सामने सूटकेश में अज्ञात महिला के शव डायल 112 नंबर से जानकारी प्राप्त कर बरामद हुआ शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी एवं थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 57/25 धारा 103(1), 238 (ए) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षेण एवं दिशा निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस बल द्वारा बरामद अज्ञात महिला के शव की घटना का सफल अनावरण किया गया घटना कारित करने वाले अभियुक्त विशाल साहनी पुत्र नरायण साहनी नि० नि० मूडादेव पोस्ट टिकरी थाना रोहनिया, वाराणसी उम्र 22 वर्ष को मुखबिरी सूचना के आधार पर भण्डारी रेलवे स्टेशन से समय 14.30 बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लोहे का पल्टा बरामद किया गया । बाद गिरफ्तारी नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
विशाल साहनी पुत्र नारायण सहनी नि० नि० मूड़ादेव पोस्ट टिकरी थाना रोहनिया, वाराणसी उम्र 22 वर्ष
अपराधिक इतिहास
1-मु०अ०स० 57/25 धारा 103(1), 238 (ए) बी०एन०एस० थाना कोतवाली जौनपुर
अभियुक्त के कब्जे से बरामदगी का विवरण-
1- एक अदद घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लोहे के पल्टा
गिरफ्तारी सहयोगार्थ टीम
1. प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र थाना कोतवाली जौनपुर।