
जौनपुर: राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
एनएचएआई की परियोजना 135 ए जौनपुर शाहगंज पैकेज-2 में कुल 35 ग्राम की भूमि का अधिग्रहण होना है, जिसके लिए कुल मुआवजा 216 करोड़ दिया जाना है, जिसके सापेक्ष अब तक मात्र 72 करोड़ वितरित किए गए है। जौनपुर भदोही 135 ए पैकेज 1 कुल 44 ग्राम में जिन्हें कुल प्रतिकर (मुआवजा) 107 करोड़ दिया जाना है, जिसमें अब तक मात्र 56 करोड़ वितरित किए गए हैं।

समीक्षा के दौरान पाया गया कि 11 ग्राम ऐसे है जहॉ अबतक शून्य धनराशि का वितरण हुआ है जिसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित लेखपालों को प्रतिकुल प्रवष्टि जारी करने तथा वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिये गए। सभी लेखपालों को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर मुआवजा की पत्रावली बनाकर प्रस्तुत करें और 15 दिनों में शेष धनराशि के मुआवजे का वितरण शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें, इसमें शिथिलता बरतने पर तथा मुआवजा वितरण की प्रगति न बढाये जाने पर उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार को भी प्रतिकुल प्रवष्टि दी जायेगी।