
संचारी रोग नियंत्रण अभियान की अंतर विभागीय समिति की प्रथम बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जौनपुर: जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 30 अप्रैल एवं दस्तक अभियान 10 से 30 अप्रैल के बीच चलाया जाएगा। बैठक में निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य सभी विभाग अपने कार्य एवं दायित्वों का दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार अनुपालन करेंगे एवं सौंपे गए गतिविधियां संपन्न करते हुए शत-प्रतिशत कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम से संबंधित प्रशिक्षण, माइक्रो प्लानिंग दिए गए समय के अनुसार कराया जाना सुनिश्चित करेंगे एवं अभियान के दौरान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य हर शनिवार को अपनी उपलब्धियों की रिपोर्ट से सभी संबंधित को अवगत कराएंगे, जिससे कमियों को दूर करते हुए अभियान के तहत विगत वर्ष की भाति इस वर्ष भी अभियान को सफल बनाया जा सके।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, ग्राम्य विकास, शिक्षा विभाग, नगर निगम/शहरी विकास, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, दिव्यांग कल्याण, स्वच्छ भारत मिशन, सूचना विभाग, चिकित्सा विभाग पंचायती राज विभाग के द्वारा प्रतिभाग किया गया।