
जौनपुर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निर्देश दिया गया कि आगामी चैत्र नवरात्रि और ईद के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारिया समय से पूर्ण कर ली जाए। नगर क्षेत्र के लिए ई०ओ० और ग्रामीण क्षेत्र के लिए डीपीआरओ को निर्देशित किया गया कि ईदगाह पर साफ-सफाई एन्टी लार्वा का छिड़काव कराना सुनिश्चित करें। ईदगाह जौनपुर के सामने लगे खम्भे को तत्काल ठीक करने के निर्देश एक्सईएन विद्युत को दिये गये। निर्देश देते हुए कहा गया कि जनपद में कोई नयी परम्परा शुरू नही की जाएगी।
इस दौरान चैत्र नवरात्रि के दृष्टिगत शीतला चौकियां धाम में अत्यधिक भीड़ जुटने की सम्भावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, यातयात व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस की ड्यूटी लगाये जाने सहित अन्य आवश्यक तैयारिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए। नगर मजिस्ट्रेट, सी०ओ० सिटी और ई०ओ० को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित के साथ बैठक कर मॉ शीतला चौकियां धाम में पार्किंग रेट तय करे, जिससे श्रद्धालुओं को समस्या का सामना न करना पडे़। एक्सईएन विद्युत को मां शीतला चौकिया धाम में जर्जर तारो को तत्काल बदलवाने के निर्देश दिये।

पुलिस अधीक्षक डॉ० कौशतुभ ने कहा कि पूर्व की भाति इस बार भी त्यौहारों को शाति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा, जिसके लिए पुलिस विभाग पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने निर्देश दिया कि जनपद में शासन के द्वारा लाउडस्पीकर के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जनपद में सड़क पर नमाज नही पढ़ी जाएगी और रास्ता अवरूद्व कर किसी के भी द्वारा धार्मिक आयोजन नही किए जायेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत के चेयरमैन जिला शांति समिति के सदस्यगण, वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
