
जौनपुर : पचहटिया बाजार में पुरानी शराब की दुकान का स्थान विशेश्वरपुर नई बस्ती कॉलोनी में प्रस्तावित होने से नागरिकों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 2 अप्रैल को वहां के दर्जनों नागरिकों ने जिला अधिकारी डॉ दिनेश सिंह से मिलकर लिखित एवं मौखिक रूप से बतलाया एक नई शराब की दुकान कॉलोनी के निकट ही प्रस्तावित होने से लोग परेशान हैं। इस दुकान को दुर्गा जी, भगवान शंकर जी और चौराहा माता मंदिर के मध्य तथा लाइफ लाइन अस्पताल, श्याम कृष्णा अस्पताल और सेंट पैतृक स्कूल के समीप ठीक सामने खोला जा रहा है किसी भी कीमत पर इस दुकान को नियम के अनुसार कम से कम मंदिर, विद्यालय, अस्पताल और रिहाईसी कॉलोनी से डेढ़ 200 मीटर दूर पर ही खोलने का आदेश दिया जाए।
जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि हम दिखावा लेते हैं नियम के विरुद्ध कुछ नहीं होगा उन्होंने संबंधित नगर प्रशासन और पुलिस प्रशासन को यह प्रार्थना पत्र भेज दिया इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
वस्तुत स्थान पूर्णतः अनुचित और नियम के प्रतिकूल है इसलिए शराब की दुकान प्रस्तावित स्थान से अन्यत्र हटाई जाए।