
जौनपुर। थाना लाइन बाजार पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर अभियुक्त को रसूलाबाद तिराहे के पास से पकड़ा।
गिरफ्तार युवक की पहचान ज्ञानसू श्रीवास्तव (उम्र 19 वर्ष) पुत्र स्व. रवि प्रकाश श्रीवास्तव, निवासी ग्राम शहबाजपुर (कन्धरपुर), थाना लाइन बाजार, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। उसके पास से एक तमंचा .315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 287/25, धारा 9/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।