सिटी ब्लॉक के विद्यालयों का चक्कर लगाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी
जौनपुर: आजकल जनपद के खंड शिक्षा अधिकारियों की जय जय हो रही है शासन ने प्रदेश के उन छोटे-छोटे विद्यालयों के बारे में जब से स्थाई मान्यता प्राप्त कराने के लिए निर्देश अथवा आदेश जारी कर दिया है तब से छोटे-छोटे बच्चों के विद्यालयों के ऊपर पहाड़ टूट पड़ा है। इन प्रबंधकों के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा एक कुचक्र चलाया जा रहा है।
यह पहले अपने कार्यालय से उनकी सूची निकलवाते हैं बाद में दो-चार दलाल किस्म के अध्यापकों अथवा कार्यालय के अन्य लोगों को लेकर के स्कूलों का चक्कर लगा रहे हैं यदि प्रबंधक किसी काम में व्यस्त होने के नाते स्कूल पर ना मिलते हैं तो उनके बच्चों को हड़काते हैं अथवा उनके घर की पर्दानशीन औरतों को बुलाकर के कहते हैं पैसा दो नहीं तो तुम्हारे स्कूल में डिप्टी कलेक्टर को बुलाकर के ताला लगवा दूंगा।
इस कार्यक्रम में सिटी ब्लॉक के साहब जिनका नाम नीरज कुमार बताया जाता है उन पर नाम और नामा दोनों कमाने का आरोप लगाया जा रहा हैं।
स्कूलों में ताला लगाने के बारे में इनका कहना है कि आदेश ऊपर का है।
इनके व्यवहार से प्रबंधक लोग इतने आतंकित हैं कि वे लोकप्रिय जिला मजिस्ट्रेट से भी शीघ्र ही इनकी लिखित शिकायत करने वाले हैं।
बेसिक शिक्षा में एक स्वस्थ परंपरा का विकास हो, विद्यालय सुचारू रूप से चले, यह हमारी लोकप्रिय सरकार चाहती है लेकिन हमारे खंड शिक्षा अधिकारीयों के व्यवहार से ऐसा लगता है। यह लोग शासन की मंशा के अनुरूप नहीं काम करना चाहते बल्कि ये लोग शासन को बदनाम करना चाहते हैं।
