जौनपुर। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर जनपद के समस्त सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में भी आजादी का जश्न मनाया गया।
इस अवसर पर धर्मापुर विकासखंड के साधन सहकारी समिति के प्रांगण में अध्यक्ष डॉ. नंदलाल यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर आम जनता और सहकारी बंधुओं को संबोधित करते हुए आपने कहा कि सहकारिता विकास की आधारशिला है। यह कृषकों के लिए तो बहुत अच्छी चीज है इससे जुड़कर के आम किसानों को लाभ लेना चाहिए इस अवसर पर क्षेत्रीय जनों की भारी भीड़ रही।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में श्याम नारायण पांडेय – पत्रकार, मायाराम यादव, राम केवल यादव ( मटी ), भोलूर यादव, क्षमा नाथ यादव ( पूर्व प्रधान), सुभाष चंद्र बरनवाल, मुनीलाल यादव और सचिव दिनेश यादव आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे।
गौरततलब है कि जौनपुर में सहकारिता के युग – पुरुष कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह की शिष्य परंपरा के अंतर्गत सैकड़ो साधन समितियां के सभापतियों में एक डॉक्टर नंदलाल यादव भी हैं जिन्हें साधन सहकारी समिति रत्तीपुर धर्मापुर का निर्विरोध सभापति चुना गया है। आप को कुंवर साहब का विशेष आशीर्वाद प्राप्त है।
