जौनपुर: दिनांक 16 अगस्त को दोपहर मे शहीद स्मारक धनियामाऊ पर सैकड़ो की संख्या मे क्षेत्रवासियो का जमावड़ा हुआ – लोगो नें शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीद ज़मीदार सिंह, रामानंद, रघुराई, रामपादारथ चौहान, रामनिहोर कहार को श्रद्धांजली दी।
उक्त कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर आये पूर्व मंत्री श्री मुईद अहमद ज़ी नें कहाँ की देश इन शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा। भाजपा नेता विवेक सिंह रहा ज़ी नें बताया की किस प्रकार से शहीदों को आजादी के लिए संघर्ष करना पड़ा!!
राजेश सिंह खुन्सापुर ज़ी नें पुरे प्रकरण को दुहाराया , उन्होंने बताया की शहीदों के बलिदान को किसी भी रूप से आँका नही जा सकता कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सत्यदेव सिंह ज़ी नें सभी के प्रति आभार प्रकट किया —
कार्यक्रम के आयोजक और शहीद ज़मीदार सिंह ज़ी के प्रपौत्र डॉ प्रभात विक्रम सिंह ज़ी नें सरकरी तंत्र द्वारा शहीद स्थलों की उपेक्षा के लिए अपनी नाराजगी प्रकट की।
अंत मे डॉ विक्रम नें सभी के प्रति आभार प्रकट किया। उक्त कार्यक्रम मे देवराज पाण्डेय, देवव्रत मिश्रा, सुधीर सिंह,,महाराज जय बावा आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहें।
