महिलाओं ने रिटायर्ड प्रोफेसर की जेब से उड़ा दिए 45 हजार रुपये
जौनपुर : सिविल लाइन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के गेट पर मंगलवार की दोपहर दो महिलाओं ने पलक झपकते ही रिटायर्ड प्रोफेसर की जेब से 45 हजार रुपये उड़ा लिए। लाइन बाजार थाना पुलिस घटना करने वाली महिलाओं को चिह्नित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
नगर के राज कालोनी निवासी टीडीपीजी कालेज के रसायन विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह दोपहर करीब 12 बजे भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में रुपये निकालने गए थे।
कैश काउंटर से 45 हजार रुपये निकालकर अपने कुर्ते की जेब में रखकर बाहर निकलने लगे तो घात लगाए दो महिलाओं में से एक ने बैंक के गेट पर प्रोफेसर को आगे से रोकने की कोशिश की। दूसरी महिला पीछे से उनके बिलकुल करीब आ गई और हाथ की सफाई दिखाते हुए जेब से रुपये उड़ा लिए।
इसके बाद दोनों महिलाएं तेजी से गेट से बाहर निकल गईं। बाहर निकलकर प्रोफेसर राघवेंद्र ने जेब टटोली तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत बैंक अधिकारियों को सूचना दी। लाइन बाजार थाना पुलिस भी मौके पर आ गई। चेकिंग के दौरान सीसीटीवी फुटेज में दोनों संदिग्ध महिलाएं कैद दिखीं। पुलिस उन्हें चिह्नित कर गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
