जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बहुसंख्यक समुदाय का युवक अल्पसंख्यक समुदाय की नाबालिग प्रेमिका को लेकर एक सितंबर को फरार हो गया था।
किशोरी के स्वजनों की सूचना पर पुलिस पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर युवक को प्रेमिका सहित बरामद कर लिया गया। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है।
थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक गांव निवासी युवती के पिता अल्ताफ ने थाने में तहरीर देकर उसकी नाबालिग बेटी को दूसरे समुदाय के प्रेमी द्वारा भगा ले जाने का आरोप लगाया था। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर प्रेमी को युवती के साथ रविवार की रात बरामद कर लिया। थाने पर लाकर किशोरी के स्वजनों को सूचना दी गई है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
