जौनपुर। बीते बुधवार की रात गोमती नदी में कूदे 20 वर्षीय युवक नमन सोनकर का शव शुक्रवार अपराह्न करीब चार बजे केराकत नगर के नालापार मोहल्ले स्थित नावघाट के पास मिला। शव दिखाई देने के साथ ही मौके पर हड़कंप मच गया और भारी भीड़ जुट गई। नमन के परिजनों और रिश्तेदारों ने शव की पहचान की।
ज्ञात हो कि शहर, कोतवाली क्षेत्र के सुक्खीपुर मोहल्ला निवासी नमन सोनकर बुधवार की रात करीब ढाई बजे किसी बात से नाराज होकर गोमती नदी के सद्भावना पुल से कूद गया था। उसे रोकने के लिए उसकी बहन प्रिया भी मौके पर पहुंची और काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन नमन ने उसकी एक न सुनी और नदी में छलांग लगा दी।
घटना की सूचना पर पहुंचे गोताखोरों ने तत्काल तलाश शुरू की, लेकिन नमन का पता नहीं चल सका। शुक्रवार को घटना के तीसरे दिन सिहौली स्थित पुल से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने नदी में बहते शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच, नाव चला रहे नाविकों ने शव को नदी से खींचकर किनारे लाया।
शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के इलाकों से लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
