कानपुर: शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान कानपुर नगर ने कानपुर मेट्रो के साथ अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस की पूर्व संध्या पर चित्रकला प्रतियोगिता का सुंदर आयोजन करवाया और साथ ही साथ कानपुर मेट्रो एल एल आर से कानपुर स्टेशन और वहां से मोतिझील मेट्रो स्टेशन तक स्कूल की सभी बेटियों को सैर भी करवाई। आज के इस प्रतियोगिता का विषय स्वच्छ कानपुर रखा गया था जिसको ध्यान मे रखते हुए प्रतियोगिता मे सम्मिलित हुई खालसा गर्ल्स इंटर कालेज गोविंद नगर की समस्त बेटियों ने बहुत सार्थक,सुंदर और आकर्षक चित्र बनाएं।
आज के इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिवाकर प्रजापति जी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्बोधन के साथ बेटियों को सशक्त और स्वाबलंबी बनने की शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉक्टर आरती द्विवेदी ने की संस्था की ओर से पीयूष मिश्रा ने मेट्रो के अधिकारियों के साथ मिलकर के प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले बच्चियों को पुरस्कार से सम्मानित किया की और कहा की स्वच्छता अभियान एक दिन नही बल्कि हर दिन हर व्यक्ति को जागरूक होकर करना चाहिए। प्रधानाचार्या डॉ हरमीत कौर ने स्वच्छ कानपुर प्रतियोगिता कराने हेतु कानपुर मेट्रो का आभार व्यक्त किया और बेटी गौरव सम्मान पत्र से पुरस्कृत की गई।
प्रथम तीन विजेता बेटियों और सांत्वना पुरस्कार प्राप्त की छह अन्य बेटियों को बधाई दी और संस्था शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान के बेटियों के लिए किए गए सभी अभियानों की प्रशंसा की। कानपुर मेट्रो के अधिकारियों मे रमेश चंद्र विनीत सिंह निहाल पाठक व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।
