जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के वित्त अध्ययन विभाग के प्रतिभाशाली छात्र आशीष सिंह ने अपनी मेहनत और लगन से सफलता की नई मिसाल पेश की है। आशीष का चयन देश की प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी यूपीएल, पुणे, महाराष्ट्र में हुआ है।
आशीष ने एमबीए (फाइनेंस) की डिग्री पूर्वांचल विश्वविद्यालय से प्राप्त की है। आशीष का मानना है कि विश्वविद्यालय का सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल से उन्होंने काफी कुछ सीखा है।
उन्होंने बताया कि सीटीपीसी द्वारा आयोजित सॉफ्ट स्किल्स और पर्सनालिटी डेवलपमेंट सत्र उनके करियर निर्माण में अत्यंत उपयोगी रहा। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि छात्रों के लिए और अधिक मॉक इंटरव्यू तथा ग्रुप डिस्कशन आयोजित किए जाएं। आशीष ने कुलपति प्रो. वंदना सिंह और सीटीपीसी सेल के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।
