दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत हुई प्रतियोगिता
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान में मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत काव्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को हुआ। इस आयोजन में छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनाओं के माध्यम से सामाजिक जागरूकता, संवेदनशीलता और रचनात्मक अभिव्यक्ति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति की डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की उल्लेखनीय सहभागिता रही। निर्णायक मंडल द्वारा सूक्ष्म परीक्षण के उपरांत प्रिया मोर्य को प्रथम स्थान, कीर्ति सिंह को द्वितीय स्थान तथा प्रिया तिवारी एवं अभितांश यादव को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ. अनुराग मिश्र एवं डॉ. अंकित कुमार द्वारा किया गया। निर्णायकों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि सामाजिक चेतना और अभिव्यक्ति कौशल को भी सशक्त बनाते हैं। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सुश्री प्रगति सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत यह श्रृंखला छात्र-छात्राओं में रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करने का सतत प्रयास है, जिससे वे अपनी अभिव्यक्तियों के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन में सहभागी बन सकें।
