जौनपुर (जफराबाद)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरैया गांव में एक 18 वर्षीय युवती के गायब होने के मामले में पुलिस ने पड़ोस के ही युवक सहित पाँच लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। मामला तब सामने आया जब युवती के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव का एक युवक चार दिन पहले उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
परिजनों का आरोप है कि युवती को भगाने में आरोपी युवक के पिता, भाई और दो अन्य लोगों ने सक्रिय सहयोग किया। घटना की तिथि 5 दिसंबर बताई गई है। पीड़िता की मां द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी पाँचों नामजद व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष जफराबाद श्री प्रकाश शुक्ल ने बताया कि सरैया गांव के अनुसूचित बस्ती निवासी विवेक कुमार, उसके भाई और पिता सहित कुल पाँच लोगों पर अपहरण की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जांच में एक और अहम बात सामने आई है—करीब पाँच महीने पहले भी इसी युवक के खिलाफ युवती से छेड़खानी के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर युवती और युवक का पता लगाने में जुटी है। मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।












Leave a Reply