फायरिंग कांड का खुलासा, एक बाल अपचारी समेत चार आरोपी गिरफ्तार

Share

जौनपुर। थाना मछलीशहर पुलिस ने जान से मारने की नीयत से की गई फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी सहित चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस तथा चोरी की तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं।

पुलिस के अनुसार 23 फरवरी 2025 की सुबह करीब 5:30 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष अभय जायसवाल उर्फ सूरज के आवास पर अज्ञात बाइक सवारों द्वारा फायरिंग की गई थी। उस समय पीड़ित घर के अंदर मौजूद थे, जिससे जान का खतरा टल गया, हालांकि गोलियां घर के गेट में लगी थीं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। इस संबंध में थाना मछलीशहर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव (IPS) के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विनीत राय के नेतृत्व में थाना पुलिस और एसओजी गामा टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 12 दिसंबर की रात कोटवां पुलिया के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों में निर्देश सिंह उर्फ जुम्मन, हिमांशू मिश्रा उर्फ छोटू, कुशल मिश्रा तथा एक 16 वर्षीय बाल अपचारी शामिल है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि पैसों के लालच में घटना को अंजाम दिया गया था और फायरिंग की योजना बनाकर उसे क्रियान्वित किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी आपस में मिलकर चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम देते रहे हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गिरफ्तारी में थाना मछलीशहर पुलिस टीम के साथ एसओजी गामा टीम की अहम भूमिका रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *