कोर्ट मैरेज के बाद युवक-युवती से मारपीट, सिर फोड़ा, घर से भगाने का आरोप

Share

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के सेनापुर गांव निवासी एक युवक द्वारा पुणे में रहकर टाइल्स का कार्य किया जाता था। इसी दौरान उसकी पहचान वहां की रहने वाली युवती से हुई और दोनों ने कोर्ट मैरेज कर लिया। आरोप है कि शादी की जानकारी मिलने के बाद युवक के परिजन नाराज हो गए और दंपती को गांव बुलाकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।
पीड़िता प्रतीक्षा पत्नी अजय जयसवार, निवासी सेनापुर बड़नपुर (वर्तमान पता पुणे) ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि जेठ रवि कुमार पुत्र निर्मल, योगेश पुत्र रविन्द्र, आशीष पुत्र रविन्द्र, रामदास पुत्र चन्दमान व ज्ञानचंद पुत्र बलजोर आए दिन उसके व उसके पति के साथ मारपीट करते हैं और जान से मारने की धमकी देते रहते हैं।

पीड़िता के अनुसार, संपत्ति में हिस्सा न देने के विवाद को लेकर गांव के सम्मानित लोगों द्वारा पंचायत कराई गई थी, जिसमें निर्णय के तहत दंपती को रहने के लिए एक कमरा दिया गया। आरोप है कि उक्त कमरे पर ताला लगाकर उन्हें वहां रहने नहीं दिया गया, बाद में ताला तोड़कर जबरन कब्जा कर लिया गया और उसमें रखा सामान भी हड़प लिया गया।

गत दिनों आरोपियों द्वारा युवक के साथ मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया गया, लेकिन पुलिस द्वारा कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। इससे भयभीत होकर पीड़िता फिलहाल अपने रिश्तेदार के यहां रहने को मजबूर है।

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि पंचायत के निर्णय के अनुसार उसका कमरा वापस दिलाया जाए, उसमें रखा सामान बरामद कराया जाए तथा आए दिन हो रही मारपीट और धमकियों पर रोक लगाई जाए। साथ ही दंपती को सम्मानपूर्वक और सुरक्षित जीवन जीने का अधिकार दिलाया जाए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *