साधुओं की पिटाई करने वाले दो नाबालिग सहित चार गिरफ्तार

Share

जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर बच्चा चोर होने के शक में दो साधुओं की सरेआम बेरहमी से पिटाई करने वाले दो नाबालिग सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
मालूम हो कि शनिवार को दिन में भभूत लगाए दो साधुओं पर बेल्ट, लात-घूंसे बरसते रहे, जबकि मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। दिनदहाड़े हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि साधु रहम की गुहार लगाते रहे, लेकिन न किसी को तरस आया और न ही कानून का डर दिखाई दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों साधुओं को थाने लाकर उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया।

एसपी सिटी आयुष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि साधु विवेक पुत्र रामसरन, निवासी जोगीपुर थाना कोतवाली सिटी जनपद हरदोई की तहरीर पर मु0अ0सं0-368/25 धारा 115(2), 352 व 351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो की जांच के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट में शामिल 02 बाल अपचारी समेत 04 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है।

गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण :

कृष सोनकर पुत्र संजय सोनकर, निवासी मछलीशहर पड़ाव, थाना कोतवाली जौनपुर।
सूरज सोनकर पुत्र श्यामजी सोनकर, निवासी रुहट्टा, थाना कोतवाली जौनपुर।
बाल अपचारी – 01।
बाल अपचारी – 02।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अफवाह के आधार पर कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *