स्वास्थ्य व ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का लिया जायज
जौनपुर। जनपद न्यायाधीश सुशील कुमार शशि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बुधवार को संयुक्त रूप से जिला कारागार का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल में निरुद्ध कैदियों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान कैदियों की विधिक आवश्यकताओं, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया गया। अधिकारियों ने कैदियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
इसके साथ ही जेल परिसर में साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता, पेयजल व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबंधों का भी निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कारागार में शासन के मानकों के अनुरूप सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव, जेल अधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।












Leave a Reply