पेंशनर्स समाज की धरोहर, सम्मान सर्वोपरि : डीएम

Share

कलेक्ट्रेट में पेंशनर्स दिवस समारोह, 105 वर्षीय गोपीनाथ पाल सहित अति वरिष्ठ पेंशनर्स हुए सम्मानित
जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में पेंशनर्स दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने की। समारोह में 80 वर्ष से अधिक आयु के अति वरिष्ठ पेंशनर्स को माला पहनाकर एवं अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी ने 105 वर्षीय गोपीनाथ पाल, 95 वर्षीय भगवान प्रसाद श्रीवास्तव, 94 वर्षीय सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी अवध नारायण सिंह, 90 वर्षीय महाबली यादव, 84 वर्षीय बाबू राम सिंह, 83 वर्षीय उमा शंकर मिश्रा, 82 वर्षीय ठाकुरी, 82 वर्षीय विकास कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ पेंशनर्स एवं पेंशनर्स संगठनों के पदाधिकारियों को सम्मानित किया जिलाधिकारी ने सभी पेंशनर्स के स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर 94 वर्षीय श्री अवध नारायण सिंह को कार्यक्रम का अध्यक्ष नामित किया गया।

जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि पेंशनर्स से संबंधित समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पेंशनर्स की सेवाओं के प्रति कृतज्ञ है और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी पेंशनर को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। विशेष रूप से चिकित्सा प्रतिपूर्ति से जुड़े मामलों को लंबित न रखते हुए शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।

24 हजार से अधिक पेंशनरों को मिल रहा लाभ

वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि जनपद में 24,386 पेंशनरों को नियमित पेंशन एवं 3,161 पेंशनरों को 80 वर्ष से अधिक आयु का अतिरिक्त लाभ दिया जा रहा है। जीवन प्रमाण पत्र की व्यवस्था को ऑनलाइन किया गया है, जिसके अंतर्गत अब तक 14,604 पेंशनरों का जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त हो चुका है। अशक्त पेंशनरों का सत्यापन उनके घर जाकर भी कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि 90, 95 और 100 वर्ष से अधिक आयु तक स्वस्थ जीवन जीना संयम, अनुशासन और त्याग का प्रतीक है। उन्होंने पेंशनर्स के परिजनों से अपील की कि बुजुर्ग समाज और परिवार की अमूल्य धरोहर हैं, उनकी सेवा और सम्मान सर्वोपरि होना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने एसआईआर के संबंध में वरिष्ठ नागरिकों को जानकारी दी तथा सभी पेंशनर्स को नमन करते हुए उनके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की।

इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर, कोषागार के समस्त कार्मिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा लगभग 200 सेवानिवृत्त पेंशनर्स उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *