15 बंडल चाइनीज मांझा के साथ एक युवक गिरफ्तार

Share

लाइनबाजार पुलिस का एक्शन मोड,जानलेवा प्रतिबंधित मांझा के खिलाफ बड़ी कामयाबी

जौनपुर। जनसुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए थाना लाइनबाजार पुलिस ने प्रतिबंधित और खतरनाक सिंथेटिक मांझा के अवैध कारोबार पर प्रभावी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने 15 बंडल प्रतिबंधित मांझा के साथ एक युवक को विधिसम्मत रूप से गिरफ्तार किया।

यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक थाना लाइनबाजार के निर्देशन में चौकी प्रभारी टीडी कॉलेज उपनिरीक्षक अरविंद यादव द्वारा पुलिस बल के साथ की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी किशुन सोनकर पुत्र रामबाबू सोनकर, निवासी रामनगर भडसरा, थाना लाइनबाजार, जनपद जौनपुर के कब्जे से प्रतिबंधित सिंथेटिक धागा बरामद हुआ।

बरामद मांझा शासन द्वारा प्रतिबंधित है जिसका उपयोग मानव जीवन, राहगीरों एवं पशु-पक्षियों के लिए अत्यंत जोखिमपूर्ण माना जाता है। प्रकरण में थाना लाइनबाजार पर प्रासंगिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
उपनिरीक्षक अरविंद यादव, चौकी प्रभारी टीडी कॉलेज,कांस्टेबल संजय शर्मा,कांस्टेबल राहुल कुमार

पुलिस की जन-अपील
प्रतिबंधित मांझा का निर्माण, बिक्री व उपयोग दंडनीय अपराध है। जनहित में सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *