जौनपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ०कौश्तुंभ ने आए हुए सभी फरियादियों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना। प्रत्येक शिकायत पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
कई मामलों में दूरसंचार माध्यम से संबंधित अधिकारियों से तत्काल वार्ता कर त्वरित निस्तारण के आदेश दिए गए। जनसुनवाई में भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, उत्पीड़न सहित विभिन्न समस्याएं सामने आईं।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध, निष्पक्ष और संवेदनशील समाधान ही पुलिस की प्राथमिकता है। इस पहल से जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।












Leave a Reply