जौनपुर: जौनपुर जिले के लगभग दो सौ गांवों में पंचागत भवन का काम अधूरा पड़ा है। उसे कोई न देखने वाले है न पूछने वाला है। ऐसे अधूरे पंचायत भवन क्रमश: धर्मापुर, सिकरारा, सिरकोनी, बदलापुर, महाराजगंज, सुईथाकला आदि विकास खण्डों के कई गांवों में हैं।
इस सम्बन्ध में जिला पंचायत राज्य अधिकारी एवं अन्य उच्च अधिकारियों से पूछने पर बताया यह जाता है कि अभी उ०प्र० सरकार से बजट नहीं प्राप्त हुआ है जब तक बजट नहीं आयेगा तबतक भवन नहीं बन पायेगा।
उ० प्र० शासन की योजना के अनुसार प्रत्येक कृषक परिवार से सम्बन्धित सारे अभिलेखों व्यवस्था ग्राम पंचायत कार्यालय में कर दी गई है जैसे- उसगाँव से सम्बन्धित व्यक्ति का जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, भू राजस्व अभिलेखों जैसे- गांव के नक्शे, खसरा और खतौनी ही नकल आदि को गाँव से ही देने की व्यवस्था की यही है किन्तु जहाँ पंचायत भवन अधूरा है वहाँ भी और जहाँ पंचायत भवन बन चुका है वहाँ भी अभी तक ये अभिलेख नहीं मिलते। उनके लिए गाँव वालो को ब्लाक और तहसील का चक्कर लगाना पड़ता है।