जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र अपने विषयों के चयन को लेकर के परेशान हैं उनका कहना है कि हमने प्रवेश लेते समय जिन विषयों का चयन किया और जिन मुख्य विषयो के रूप में पढ़ा परीक्षा फॉर्म में कंप्यूटर उन विषयों को नहीं ले रहा है तीन में से मुख्य विषय दो ले रहा है किंतु यदि विषय हिंदी है और उसके साथ भूगोल और गृह विज्ञान है तो उसको काट करके हिंदी के साथ संस्कृत आवश्यक रूप से लेने की वरीयता बताई जा रही है इस संबंध में कई महाविद्यालय के बच्चे इलेक्ट्रॉनिक अखबार तीसरी आंख कार्यालय में पहुंचे। उनकी समस्याओं को सुनकर के संपादक ने परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह जी से वार्ता किया । डॉ०सिंह ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है बच्चों के समझ में संभवत नहीं आ रहा है संबंधित विद्यालयों के प्रिंसिपल हमसे मिले सारी समस्याओं का हल कर दिया जाएगा।