
श्याम नारायण पाण्डेय :
पूरे भारत में 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न है, जौनपुर के गणेश दत्त महाविद्यालय में भी हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। कॉलेज के प्रबंधक पंडित श्याम बिहारी त्रिपाठी ने तिरंगा फहराने के बाद देश के प्रति सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन करने के लिए छात्र – छात्राओं को शपथ दिलाई।
बता दें कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 1950 को भारत के संविधान को अपनाने और देश के गणतंत्र में परिवर्तन का प्रतीक है।

अपना विचार व्यक्त करते हुए प्रबंधक ने समस्त छात्र-छात्राओं और विभिन्न कार्यों में लगे हुए सभी लोगों से आग्रह किया कि वे देश की एकता और अखंडता के लिए सचेत रहें। यह तभी होगा जब हमारे अध्यापक, छात्र- छात्राएं, किसान बंधु और व्यापारी सभी लोग अपना काम अत्यंत प्रेम और श्रद्धा के साथ संपन्न करें।
कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य शुकुरुल्लाह ने बताया कि यह आजादी हमको बहुत ही कुर्बानी देने के बाद मिली है। इस आजादी की सुरक्षा के लिए सबका उत्तरदायित्व है कि हम अपने-अपने कार्य को देश को आगे बढ़ाने के लिए बहुत ही श्रम और निष्ठा से संपन्न करें।

इस पावन अवसर पर सर्वश्री लल्लन तिवारी, डॉ.विजय बहादुर यादव, वरिष्ठ पत्रकार श्याम नारायण पाण्डेय, क्षेत्रीय पूर्व सरपंच मायाराम यादव आदि ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को साधुवाद देते हुए कॉलेज के व्यवस्था प्रमुख पं. अवधेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा की विद्यालय में छात्र और छात्राए विद्यालय की नीव है। यदि अच्छे निकलेंगे तो विद्यालय का नाम होगा और विद्यालय आगे जाएगा। कॉलेज में अगर एक ही छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना श्रम करके सफलता प्राप्त करता है तो सबसे पहले कॉलेज का नाम होता है। इसलिए हमारा आग्रह है कि छात्र-छात्राएं बहुत ही मेहनत से अपने कार्य को संपन्न करें। यह देश तभी आगे जाएगा जब देश की हर इकाई अपना काम करेगी।
कार्यक्रम की व्यवस्था में सुनील, शुभम इत्यादि लोग सम्मिलित रहे। इस समारोह में गीत प्रस्तुत करने वाली छात्राओं में खुशी विश्वकर्मा, मानसी यादव, रिंकी, शिवानी, करिश्मा, संजना, प्रिया आदि ने अपने मधुर गीत से लोगों को मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजय बहादुर यादव ने किया।