किशोरी से जुड़े गंभीर मामले में की त्वरित कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

Share

जौनपुर। थाना सरायख्वाजा पुलिस ने किशोरी से जुड़े एक गंभीर प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई।

पुलिस के अनुसार, थाना सरायख्वाजा में पंजीकृत मु0अ0सं0 14/2026, धारा 70(2), 351(3) बीएनएस एवं 3/4 पाक्सो एक्ट से संबंधित मामले में आरोपी फरार चल रहे थे। मंगलवार को पुलिस टीम मामले के संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर रही थी, तभी मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि वांछित अभियुक्त कुत्तूपुर तिराहे पर मौजूद हैं और कहीं भागने की फिराक में हैं।

सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और सड़क किनारे खड़े दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शशिकांत पुत्र त्रिवेणी प्रसाद तथा गुलशन पुत्र सेवक राम,निवासीगण बगथरी, थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर बताया। पहचान की पुष्टि होने पर दोनों को प्रकरण में वांछित अभियुक्त पाते हुए विधिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा मामले में आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है। वहीं पीड़िता को हर संभव सुरक्षा, संरक्षण एवं आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय, थाना सरायख्वाजा हेड कांस्टेबल छठ्ठू यादव,कांस्टेबल विनोद सिंह,कांस्टेबल कृष्णानन्द यादव।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *