जौनपुर। थाना जलालपुर क्षेत्र अंतर्गत एक हृदयविदारक दुर्घटना में एक छोटी बालिका के आग में गिर जाने से उसके चेहरे के झुलसने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ०कौश्तुंभ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान लिया।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर स्वयं सदर अस्पताल जौनपुर पहुँचे जहाँ उन्होंने पीड़ित बालिका का निरीक्षण किया तथा उपस्थित चिकित्सकों से उसके उपचार की स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने बच्ची से कुशलक्षेम पूछा एवं परिजनों से संवाद कर उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि पीड़ित बालिका के समुचित उपचार, सुरक्षा एवं आवश्यक सहयोग में किसी भी प्रकार की कमी न होने पाए।
इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर गोल्डी गुप्ता, सहायक पुलिस अधीक्षक श्रृष्टि जैन एवं कोतवाली प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।












Leave a Reply