जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से एमबीए (फाइनेंस एवं कंट्रोल) के सत्र 2023-2025 के छात्र शिवम अस्थाना ने अपने कठोर परिश्रम और समर्पण से एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उनका चयन देश की अग्रणी वित्तीय संस्था बजाज फाइनेंस लिमिटेड में डिप्टी मैनेजर के पद पर 5.50 लाख रुपये के पैकेज पर हुआ है, जिससे विश्वविद्यालय का नाम रोशन हुआ है।
शिवम अस्थाना ने अपने कोर्स के दौरान वित्तीय प्रबंधन, निवेश विश्लेषण, कॉर्पोरेट फाइनेंस तथा बैंकिंग से संबंधित विषयों में गहन समझ विकसित की। वर्ष 2025 में उच्चतम अंकों के साथ वे गोल्ड मेडलिस्ट भी बने। उनकी शैक्षणिक योग्यता, नेतृत्व क्षमता और व्यावहारिक ज्ञान ने उन्हें बजाज फाइनेंस लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिलाई।
विश्वविद्यालय के शिक्षकगण एवं सहपाठियों ने उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिवम अस्थाना ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजन प्रोफेसर अजय द्विवेदी, डॉ.आलोक गुप्ता तथा विभाग के समस्त शिक्षकों को दिया। उन्होंने सेंट्रल ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के समन्वयक प्रो. प्रदीप कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इंटरव्यू टिप्स, सॉफ्ट स्किल्स तथा पर्सनैलिटी डेवलपमेंट में मार्गदर्शन प्रदान किया।












Leave a Reply